
प्रांजल यादव ( दुर्ग )
Bhilai : शांति नगर में 20 वर्षों से लगातार मोहल्ला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत लगातार हर साल नई प्रतिभाओं को उड़ान मिलती है लगातार एक ऐसा खिलाड़ी निकलकर सामने आता है जो हमारे प्रदेश का नाम रोशन करता है


आज प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 19 का मैच वार्ड 3 मॉडल टाउन से था जिसके हीरो बने अभी ( Abhi ).. साथ ही में कप्तान मयंक यादव ने बताया कि ऐसे नए खिलाड़ियों को हमें नई उड़ान देनी चाहिए यह खिलाड़ी हमारे वार्ड के लिए प्रत्येक वर्ष खेलने आ रहा है

आने वाले समय में ऐसा होगा कियह खिलाड़ी हमारे प्रदेश के लिए खेलेगा, दूसरे तरफ कप्तान मयंक यादव ने शानदार पारी खेली तभी जाकर वार्ड 19 मैच में विजय हो पाई है मयंक भी काफी लंबे समय से अपने वार्ड के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं वार्ड 19 की टीम काम खिलाड़ियों के साथ इस बार उतरी है मगर देखने वाला विषय यह रहेगा

यह टीम क्या कुछ बड़ा इस टूर्नामेंट में कर पाती हैक्योंकि इनके फाइनेंसर जोशी जी से हमने बात कर तो उन्होंने बताया कि हम जब आज से 10 साल पहले मैं इन लोगों को फाइनेंस किया करता था अब एक बार फिर से हम नई उम्मीद के साथ उतरे हैं कि हमारे खिलाड़ियों में नई ऊर्जा बनी हुई है कि हम यह कब जीत के घर लेकर जाएंगे

