मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता शांति नगर में वार्ड क्रमांक 19 की शानदार जीत.. हीरो बने मयंक यादव OR अभी…

Share Now

Advertisement

प्रांजल यादव ( दुर्ग )
Bhilai : शांति नगर में 20 वर्षों से लगातार मोहल्ला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत लगातार हर साल नई प्रतिभाओं को उड़ान मिलती है लगातार एक ऐसा खिलाड़ी निकलकर सामने आता है जो हमारे प्रदेश का नाम रोशन करता है

Match poster
Advertisement

आज प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 19 का मैच वार्ड 3 मॉडल टाउन से था जिसके हीरो बने अभी ( Abhi ).. साथ ही में कप्तान मयंक यादव ने बताया कि ऐसे नए खिलाड़ियों को हमें नई उड़ान देनी चाहिए यह खिलाड़ी हमारे वार्ड के लिए प्रत्येक वर्ष खेलने आ रहा है

Advertisement

आने वाले समय में ऐसा होगा कियह खिलाड़ी हमारे प्रदेश के लिए खेलेगा, दूसरे तरफ कप्तान मयंक यादव ने शानदार पारी खेली तभी जाकर वार्ड 19 मैच में विजय हो पाई है मयंक भी काफी लंबे समय से अपने वार्ड के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं वार्ड 19 की टीम काम खिलाड़ियों के साथ इस बार उतरी है मगर देखने वाला विषय यह रहेगा

Advertisement

यह टीम क्या कुछ बड़ा इस टूर्नामेंट में कर पाती हैक्योंकि इनके फाइनेंसर जोशी जी से हमने बात कर तो उन्होंने बताया कि हम जब आज से 10 साल पहले मैं इन लोगों को फाइनेंस किया करता था अब एक बार फिर से हम नई उम्मीद के साथ उतरे हैं कि हमारे खिलाड़ियों में नई ऊर्जा बनी हुई है कि हम यह कब जीत के घर लेकर जाएंगे


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *