
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धार्मिक आयोजनों की आड़ में पैसा बटोरने आते हैं। बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। जब धीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं। वह कल का बच्चा है। हमें सनातन धर्म सिखाने चला है।

भूपेश बघेल ने दिव्य दरबार को कहा कि अगर वहां लोग ठीक हो रहे हैं, तो फिर मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों पड़ रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती है। वे छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु-संत से शास्त्रार्थ कर लें।

इसके पहले भूपेश बघेल ने कहा था कि आजादी की लड़ाई के दौरान भी हिंदू खतरे में नहीं था। देश आजाद हुआ, तब भी कोई खतरा नहीं था। मुगलों का शासन रहा, सुल्तानों का शासन रहा, मुसलमान सत्ता में रहे, लेकिन तब भी हिंदू को कोई खतरा नहीं था। धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा अंधविश्वास फैला रहे हैं।

भूपेश बघेल के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था हिंदू समाज को जोड़ना अंधविश्वास है, तो ऐसे लोगों को देश छोड़ देना चाहिए। वहीं बीजेपी ने कहा था कि भूपेश बघेल जी को इतिहास के बारे में नहीं पता है। इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं। भूपेश बघेल सनातन विरोधी हैं।