
भिलाई सेक्टर–1 स्थित पंत स्टेडियम में स्वर्गीय बीरा सिंह जी की स्मृति में आयोजित 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी, छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी, भिलाई नगर निगम के महापौर श्री नीरज पाल जी तथा हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।


यह चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 दिसंबर को संपन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल 48 टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 17 तथा पुरुष वर्ग की 31 टीमें शामिल रहीं।
फाइनल परिणाम
महिला वर्ग :
प्रथम — रायपुर
द्वितीय — दुर्ग
तृतीय — SAI , रायपुर
चतुर्थ — बेमेतरा
पुरुष वर्ग :
प्रथम — एस.ई.सी. रेलवे
द्वितीय — रायगढ़
तृतीय — रायपुर
चतुर्थ — SAI, रायपुर
इस अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’, छत्तीसगढ़ स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश गागड़ा, उपाध्यक्ष श्री अकरम खान, सचिव श्री हेम प्रकाश नायक, एसोसिएट सचिव श्री विनोद नायर, श्री सुरेश पिल्लै, श्री गुरमीत सिंह, श्री एस. एन. नेमा, श्री नईमुद्दीन हंफी, श्री सुशांत डे, श्री निर्मल सिंह, श्री शेख महमूद, श्री अमित सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव श्री मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री जोगा राव, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री जसवंत सिंह सैनी, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री रिज्जू सिंह, श्री वाजिद अंसारी, श्री रमन सारथी, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री पंकज शर्मा, श्री सुनील यादव सहित विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी, कोच एवं सहायक स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
