दुर्ग पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। थाना पुरानी भिलाई और थाना जामुल पुलिस की टीम ने कुल 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों मामलों में लाखों रुपए की चोरी गई संपत्ति भी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, पहले मामले में आरोपियों ने मोबाइल दुकान में शटर तोड़कर 40 हजार कैश की चोरी की थी। दूसरे मामले में सूने मकान में करीब 2 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों वारदात के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।