

दुर्ग : जिले के चरोदा से एक मामला सामने आ रहा है जहां एक पत्रकार साथी को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है बताया ऐसा जा रहा है सागर ने बताया कि उसने एक खबर चलाई थी जिसको लेकर कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गई है प्रथम दृष्टिया मिली जानकारी के अनुसार सागर चरोदा के पास रहने वाला है

उसने एक व्यक्ति के खिलाफ कुछ दिन पहले एक खबर बनाकर चलाई थी जिसको लेकर उस व्यक्ति को अच्छा नहीं लगा और वह सागर को जान से मारने की धमकी बार-बार दे रहा है सागर ने बताया कि उसने भिलाई 3 थाना प्रभारी को भी शिकायत दर्ज कराने का भी प्रयास किया है

मगर अभी तक FIR नहीं किया गया है सागर का कहना है कि मेरा भी भैया मुकेश चंद्राकर जैसा ये हल करने का प्रयास कर रहे हैं मेरे घर के आस-पास बार-बार एक अनजान बाइक घूमती है मेरे पीछे लड़के लग गए हैं क्या पत्रकारिता करने से जान से येही होता है पत्रकारिता को संविधानिक स्तंभ भी कहा जाता है

आज एक भिलाई के पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है मगर पुलिस अभी भी मामला दर्ज नहीं करी है काफी प्रयासों के बाद आवेदन लिया गया है देखने वाला विषय ये रहेगा कि दुर्ग पुलिस इसमें क्या कुछ करती है और दुर्ग कप्तान विजय अग्रवाल इसमें क्या कुछ करते हैं

