
By: सौरभ पाटिल ( Bastar )
प्यारे श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच एवं समस्त ग्रामवासी सुरडुंग, शिवपुरी (जामुल) द्वारा शिवपुरी स्टेडियम, जामुल में आयोजित श्रीमद् वाल्मीकि रामायण कथा एवं श्रीराम कथा में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ सम्मिलित हुए। यह पावन कथा अनंत श्रीविभूषित परमपूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी डॉ. राघवाचार्य जी महाराज, श्रीधाम पीठाधीश्वर, अयोध्या के श्रीमुख से संपन्न हो रही है।

इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने आयोजकों एवं समस्त ग्रामवासियों को इस भव्य एवं पवित्र धार्मिक आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे आचार्यगण, भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष श्री दया सिंह जी, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण तथा सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव श्री मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री जोगा राव, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री राम हिंदरिया, कोषाध्यक्ष श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री रिज्जू सिंह, श्री पंकज शर्मा, श्री सुनील यादव सहित अनेक गणमान्यजन, माताएं बहनें युवा साथी उपस्थित रहे।

