
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बाइक सवार 2 युवक लगभग 40 फीट गहरे रेलवे अंडरब्रिज से नीचे रेल पटरी पर गिर गए। हादसे के बाद एक युवक सीधे पटरी पर गिरा, जबकि दूसरा पास की नाली में पानी के बीच जा गिरा। दोनों युवकों के पैर टूट गए।

इसी दौरान पटरी पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने युवकों को नीचे गिरा देखा और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। लोको पायलट जब मौके पर पहुंचा तो घायल दोनों युवक मदद की गुहार लगा रहे थे

वह कह रहे थे कि प्लीज उठा दो, मेरे दोनों पैर टूट गए हैं। बाहर निकाल दो, मम्मी को फोन करना है। इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी। यह मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
