ठंड से बीमार एक महीने के बच्चे की मौत…

Share Now

पंजाब के गुरदासपुर में ठंड की वजह से एक महीने के बच्चे को निमोनिया हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे प्रभनूर सिंह के पिता कुलबीर सिंह ने बताया कि रात को उसने दूध पिया। ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर भी लगाया था।



सोने के कुछ देर बाद बच्चे के शरीर में हलचल बंद हो गई। वह उसे कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) कलानौर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। CHC के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. विशाल जग्गी ने ठंड की वजह से बीमार होकर बच्चे की मौत की पुष्टि की।


डॉ. विशाल जग्गी ने कहा कि छोटे बच्चों को गर्म कपड़े में लपेटकर मां को अपनी गोद में रखना रखना चाहिए। सोते समय बच्चों को दूध नहीं पिलाना चाहिए। जरूरी हो तो मां अपना दूध पिलाएं। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कमरे को गर्म रखना चाहिए।



वहीं सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। बुधवार को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- राज्य में लगातार ठंड और धुंध बढ़ रही है। बच्चों और स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह आदेश सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे। ठंड के चलते 24 दिसंबर से राज्य के स्कूल बंद हैं। कल, 8 जनवरी को ही स्कूल खुलने थे, लेकिन अब स्कूल 14 जनवरी को खुलेंगे। हालांकि ठंड और धुंध ज्यादा रही तो सरकार छुट्टियां और बढ़ाने पर फैसला ले सकती है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *