कोयला खदान में हैवी ब्लास्टिंग से किसान की मौत…LIVE VIDEO: सिर पर पत्थर गिरने से गई जान, पैदल घर लौट रहा था; शव रखकर प्रदर्शन…

Share Now

छत्तीसगढ़ के कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की दीपका खदान में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। हैवी ब्लास्टिंग के दौरान उछला पत्थर एक किसान के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल और CISF के जवानों को तैनात किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दिया जाए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन उन्हें समझाइश देने में जुटी हुई है। घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र की है।



मृतक की पहचान रेकी गांव निवासी लखन लाल पटेल (60) के रूप में हुई है। बेटे अनिल कुमार ने बताया कि पिता हरदीबाजार में अपने साढू भाई के यहां गए थे। वहां से पैदल लौटते समय यह हादसा हुआ। ब्लास्टिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वहीं SECL प्रबंधन ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही कहा कि एरिया प्रबंधन मामले का विश्लेषण कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *