
थाना सुपेला जिला दुर्ग की कार्यवाही,पुरानी रंजीश के कारण घर में घुसकर लोहे के चापड़ से डरा कर मारपीट करने वाला आरोपी एवं अपचारी बालक पुलिस की गिरफ्त मे,आरोपीगण के कब्जे से लोहे का चापड़ व एक मोटर सायकल जप्त,आरोपी अन्य थानों में भी गंभीर प्रकरण का रहा है आरोपी विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08.01.26 को रात्रि 09.00 बजे घर के पास गंदी गंदी गाली गलोच देकर कर दरवाजा को जोर जोर से ठोकर मारकर दरवाजा को तोड़कर दो लड़के घर के अंदर घुस कर मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए उसका बेटा सागर को जान से मार

देने की धमकी देते हुए तैयारी के साथ अपने हाथ में लोहे का चापड़ लहराते हुए. एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए, प्रार्थिया के लड़के सागर को दौड़ाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, जिससे सागर को चोट आई है तब प्रार्थना द्वारा डर कर जोर जोर से बचाव बचाव कहकर आवाज दिये तो आस पास के लोग बीच बचाव करने आते देख कर वह दोनों लड़के अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सी.जे. 1478 को से भाग गये

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी, जय कुमार रेड्डी एवं विधि से सघर्षरत बालक के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से अभिरक्षा में लिया गया है, आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला मे अपराध क्रंमाक अपराध कमांक 33/2026 धारा- 296,115(2).351 (3) 324 (2),331 (6).3 (5) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है

आरोपी जय कुमार रेड्डी के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में 15/2023 बलवा व दोहरे हत्या का मामला एवं थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 166/2025, धारा 74, 296, 351(3), 3(5) बीएनएस दर्ज है।
आरोपी:- जय कुमार रेड्डी पिता स्पा रेड्डी उम्र 22 वर्ष पता बालाजी नगर एक विधि से संघर्षरत बालक जोन- 2 वार्ड-44 सेक्टर 11 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि पुरन साहु, गंगाराम यादव, आर. अजीत यादव व दुर्गेश सिंह राजूत की सराहनीय योगदान रहा।

