BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)

जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का जशपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और एक लग्जरी हैरियर कार समेत कुल लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये कीमत का माल जब्त किया है।
जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का जशपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और एक लग्जरी हैरियर कार समेत कुल लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये कीमत का माल जब्त किया है।

मामले की खास बात यह है कि इस बड़ी चोरी की साजिश किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घर की ही भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर रची थी। आईफोन खरीदने के लालच से शुरू हुआ यह सिलसिला धीरे-धीरे लाखों की चोरी तक पहुंच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पुराने मकान केराडीह, रैनीडांड में रखे दीवान के अंदर अटैची से लगभग 15 लाख रुपये नगद, सोने की बिस्किट और अन्य जेवरात चोरी हो गए थे। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी।

जांच के दौरान पता चला कि प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। चोरी के पैसों से आरोपियों ने पार्टियां कीं, घूमने-फिरने में रकम उड़ाई और करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार भी खरीदी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी मिनल निकुंज और उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को रांची (झारखंड) के एक होटल से हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके बाद अन्य फरार आरोपियों अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी अलग-अलग तिथियों में गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 86,300 रुपये नगद, एक हरियर कार, सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, 100 ग्राम, 50 ग्राम और 20 ग्राम के सोने के बिस्किट, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल वर्तमान कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है।

अन्य आरोपी अभी भी फरार पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि नारायणपुर क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 51 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में साइबर सेल जशपुर, थाना नारायणपुर पुलिस स्टाफ और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।