
बीजापुर जिले के गंगालूर गांव में एक महिला से कथित तौर पर जबरन मकान खाली कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता अवनी कन्नम ने आरोप लगाया है कि गुरुवार (8 जनवरी) दोपहर भाजपा नेता राजू कलमू और उनके 10-12 साथियों ने दबाव बनाकर उनका मकान खाली करा दिया।


इस संबंध में पीड़िता ने गंगालूर थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसके मुताबिक, आरोपियों ने घर का सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई तथा गाली-गलौच करते हुए जबरन सामान बाहर निकाला गया। वहीं, इन आरोपों को BJP नेता ने निराधार बताया है।

जबरदस्ती कर सामान निकालने का आरोप
महिला ने ये भी शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति के गैरहाजिरी में ये घटना हुई। घर में रखा पैसा, सोना-चांदी, सामान सब फेंका गया। मना करने पर रुके नहीं बल्कि जबरदस्ती सारा सामान घर से बाहर निकाल दिया।