BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)

भिलाई नगर 12 जनवरी 2026:- प्रेम नारायण सेवा समिति एवं सम्प्रति सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस की कथा में आचार्य पंडित संदीप तिवारी बताया कि भक्ति के लिए तीन बातें होना जरूरी है, पहला विश्वास, दूसरा संबंध और तीसरा समर्पण। जिससे हमारा जीवन कृतार्थ हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि जैसे बंदर का बच्चा छलांग लगाते समय अपनी मां को जितने विश्वास के साथ पकड़कर रखता है ठीक कैसा ही विश्वास हमें भगवान पर होना चाहिए। उसी प्रकार एक बिल्ली अपने दांतो से चूहा पकड़ती है और उसी दांतो से अपने बच्चों को पकड़कर ले जाती है, जो यह दर्शाता है कि संबंध जैसा होगा वैसे ही आपकी भक्ति होगी।


उन्होंने आगे कहा कि प्रभु भक्ति के लिए समर्पण किसान के जैसा होना चाहिए। जिस प्रकार किसान खेत में बीज को डालता है उसे यह विश्वास रहता है कि मैं खेत मे बीज डाल रहा हूं, यह एक दिन अच्छी फसल के रूप में मिलेगी। कहने का तात्पर्य यह है कि भक्ति में समर्पण बहुत जरूरी है। रविवार को काफी संख्या में कथा का शर्ण करने आसपास सहित दूर दराज से भी लोग पहुंचे थे। कथावाचक ने बताया कि आत्मा को बंधन में रख सकते है मन को नही।