BY : VIKAS SINHA (RAIPUR)

राजधानी रायपुर में एक बार फिर गैंगवार की सनसनीखेज घटना सामने आई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुए टकराव ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान आदित्य कुरें और अभय सारथी के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुरें की मौत हो गई, जबकि अभय सारथी की हालत नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
