
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2 विदेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली बताई जा रही हैं। दोनों को पुलिस ने पकड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों ने क्या बताया? शुरूआती जांच में सामने आया है कि वे वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद कई वर्षों से रायपुर में निवास कर रही थीं। फिलहाल पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम भी पूछताछ में शामिल है। महिलाओं के पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।
