
भिलाई में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा के बड़े भाई के घर चोरी हुई है। पत्नी अपने कोंडागांव में पदस्थ कार्यपालन अभियंता पति के पास गई थी। इसी दौरान चोरों ने घर से 3.50 लाख के जेवर पार कर दिया। घटना छावनी थाना इलाके की है।
बताया जा रहा है कि, न तो कमरे का ताला टूटा है और न ही अलमारी या लॉकर में किसी प्रकार की तोड़फोड़ की गई है। अलमारी वाले कमरे की एक चाबी भी बाद में गायब मिली। चोरी के सामान में सोने के हार, कंगन, लक्ष्मी हार, चेन, अमेरिकन डायमंड लगे कान के टॉप्स, अंगूठियां और करीब 1 लाख रुपए नकद शामिल है।
कांग्रेस नेता जोहन सिन्हा और उनके तीन भाईयों का पूरा परिवार नेहरू चौक बजरंग मैदान वार्ड क्रमांक 27 शास्त्री नगर कैम्प-1 में रहता है। उनकी पत्नी रेणुका सिन्हा भी पार्षद रह चुकी हैं। पूरा परिवार एक ही परिसर में अलग-अलग मकानों में रहता है। सभी का प्रवेश द्वार भी एक ही है।





