



आपरेशन विश्वास अभियान में मिली सफलता 4 आरोपी गिरफ्तार तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस व्दारा दबिश देकर अवैध शराब किया गया जप्त आरोपियों से 89 पौवा शराब एवं अवैध शराब बिक्री की नगदी रकम कुल की. 11250/- स जप्त आरोपियों को आबकारी एक्ट के पृथक-पृथक मामलों में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल दिनांक 11.01.2026 को धमधा के *03 विभिन्न स्थलों पर अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा तत्काल दबिश देकर 04 आरोपियों* को पकड़ा गया ।

ग्राम दारगांव का रहने वाला झूनउ निर्मलकर *बिरोदा रोड किनारे* ग्राम दारगांव में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम व्दारा मौके पर दबिश देकर *संदिग्ध को शराब बेचते पकड़ा गया,* जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम *झूनउ निर्मलकर* बताया। सन्देही की विधिवत् तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी में *29 पौवा शराब* कीमती 2900/- रूपए एवं बिकी की रकम 300/- रूपये कुल कीमती *3200/- रू. जप्त* कर आरोपी को थाना *धमधा के अप.क.-08/2026 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट* में गिरफ्तार किया गया है।

*रघुनाथ होटल, धमधा* के पास रोड किनारे संदिग्ध *यशवंत यादव को घेराबंदी कर पकड़ा जाकर* विधिवत् तलाशी लेने पर संदिग्ध के कब्जे से *30 पौवा शराब* कीमती 3000/- रूपए एवं बिकी की रकम 700/- कुल *कीमती 3700/- रूपए* विधिवत् जप्त कर आरोपी को *थाना धमधा के अप.क. -09/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट* में गिरफ्तार किया गया है।

*गोबरा दारगांव मुख्य मार्ग मोहलई* तिराहा में अवैध शराब बेचने की सूचना पर दबिश देकर संदिग्ध *रामायण यादव एवं रामचन्द्र यादव को पकड़ा* जाकर इसके कब्जे से विधिवत् *30 पौवा देशी शराब* कीमती 3000/- रूपए एवं बिक्री की रकम 1350/- रूपए *कुल 4350/- रूपए* विधिवत् जप्त कर आरोपियों को *थाना धमधा के अप.क. 10/2026 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट* में गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
1-झूनउ निर्मलकर 50 वर्ष
ग्राम दारगांव, धमधा
2-यशवंत यादव 34 वर्ष ग्राम दारगांव, धमधा
3-रामायण याउव, 42 वर्ष
4-रामचन्द्र यादव 36 वर्ष
ग्राम दारगांव, धमधा