BY: Dr Pranjal yadav

Bhilai : भिलाई का प्रसिद्ध क्रिकेट प्रीमियर लीग मोहल्ला क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है इसी के साथ ही आज 13 तारीख को वार्ड 19 रामनगर राजीव नगर और वार्ड 28 के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें वार्ड 19 ने 40 रन का टारगेट वार्ड 28 को दिया, इसके बाद वार्ड 28 ..40 रन का पीछा करते रही..

इसके बाद वार्ड 19 की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली दरअसल इस टूर्नामेंट में एक नियम बनाया गया है जिसके बाद दो खिलाड़ी आपको बाहर के विधानसभा के खिलाने हैं, इसके बाद वार्ड 19 और वार्ड 28 दोनों के ही खिलाड़ियों ने दो अतिरिक्त खिलाड़ी दूसरे विधानसभा से खेल आए थे मैच बहुत ही सुंदर और लास्ट गेंद तक गया मगर वार्ड 19 ने 40 रन बनाकर शांति नगर के मैदान में साबित कर दिया है भले ही आप काम रन बनाए मगर आपकी गेंदबाजी में दम होना चाहिए जीत के बाद खिलाड़ियों ने जश्न मनाया साथ ही वार्ड 28 के खिलाड़ी मौन रहे..

अब वार्ड 19 फाइनल में प्रवेश कर ही है अब देखना ये रहेगा कि वार्ड 19 के बल्लेबाजों ने जो दम दिखाया है अब वो ही फाइनल में दिखाते है क्या ?? मगर आज का मैच बहुत ही सुंदर और लास्ट तक गया लोगों ने मैच देखकर तारीफ की कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा की

