BY : vikas sinha.( Raipur)

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक खुशखबरी सामने आई है। वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद अब राजधानी रायपुर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांच की मेजबानी करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए बताया कि रायपुर में IPL के दो मुकाबले आयोजित जाएंगे। इस ऐलान के साथ ही वर्षों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है और प्रदेश में क्रिकेट उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि हाल ही में उनकी मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीईओ से हुई, जिसमें रायपुर में IPL के दो मैच कराने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बड़े खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और IPL जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। इस घोषणा के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि 13 साल के लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ में IPL की वापसी होगी।
