होटल में चल रहे अवैध SEX रैकेट का भंडाफोड़, 15 युवकों-युवतियों सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share Now

BY: vikas sinha (Raipur)

Advertisement

अलीगढ: बन्नादेवी थाना इलाके में स्थित सारसौल के पास बने होटलों में अवैध रूप से चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 15 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गुप्त जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई और इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया।

Advertisement

और मोबाइल फोन से हुई बातचीत आदि की डिटेल्स निकाली जा रही हैं। पूरे नेटवर्क का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा। मुख्य अभियुक्त रविंद्र और राहुल के साथ शुभम शर्मा है। इसके साथ ही इनके सहयोगियों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क में कुछ युवतियां भी शामिल थीं, जिन्हें पकड़ा गया है। कुल 7 लड़कियां और 8 पुरुषों को पकड़ा गया है। शराब की बोतलें और सीडी भी पुलिस ने बरामद की हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 58 हजार रुपए कैश, 17 मोबाइल, 2 रजिस्टर, 5 एटीएम कार्ड, 1 क्यूआर कोड, 1 स्वाइप मशीन, 35 विजिटिंग कार्ड, 3 प्रेस आईकार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Advertisement

मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि ऐसे सबूत मिले हैं कि होटल में अवैध रूप से व्यवसायिक काम किया जा रहा था। जांच की जा रही है कि इसमें किन लोगों की मिलीभगत थी। जो सीडी बरामद हुई है, उसकी भी जांच की जा रही है कि कहीं इनके जरिए किसी को ब्लैकमेल तो नहीं किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही इन्होंने यह सब काम शुरू किया था। उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं दिल्ली और झारखंड की हैं और कुछ अलीगढ़ की ही रहने वाली हैं। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *