ये हैं छत्तीसगढ़ की 5 सबसे रहस्मयी जगहें, कहीं गरम पानी तो कहीं पत्थरों से आती है अजीब आवाजें…

Share Now

BY : PRANJAL YADAV

Advertisement

छत्तीसगढ़ राज्य अपनी हरी-भरी भूमि और प्राचीन संस्कृति के लिए जाना जाता है. वहीं यहां कई ऐसी अनोखी जगहें भी हैं, जो सदियों से लोगों को हैरत में डालते आ रहे हैं. तो आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की 5 रहस्यमयी जगहों के बारे में.

Advertisement

ठिनठिनी पत्थर – सरगुजा जिले में स्थित ठिनठिनी पत्थर एक अद्भुत प्राकृतिक आश्चर्य है. यहां अलग-अलग आकार के पत्थर को पीटने पर अलग-अलग धातुओं की झनकार जैसी आवाजें निकलती हैं.

Advertisement

तातापानी – बलरामपुर जिले में स्थित तातापानी अपने गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां साल भर गर्म पानी बहता रहता है, जो अपने आप में एक रहस्य है.

Advertisement

मंडीप खोल गुफा – राजनांदगांव जिले में स्थित मंडीप खोल गुफा एशिया की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक है. इस विशाल गुफा में अद्भुत चट्टानी संरचनाएं और अंधेरे गलियारे हैं, जो सदियों से अनगिनत रहस्यों को छुपाए हुए हैं.

उछलती जमीन – मिनी शिमला के नाम से मशहूर मैनपाट में स्थित उछलती जमीन एक अद्भुत प्राकृतिक घटना है. यहां जमीन का एक हिस्सा ऐसा है, जिस पर कूदने पर वह उछलती है, मानो किसी ट्रैम्पोलिन पर कूद रहे हों.

Advertisement

भोरमदेव मंदिर – भोरमदेव मंदिर न केवल अपनी उत्कृष्ट वास्तुकला के लिए जाना जाता है बल्कि यह अपने रहस्यों के लिए भी प्रसिद्ध है.


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *