
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में जवानों ने 4 महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा शामिल है। जवानों ने एनकाउंटर स्पॉट से सभी के शव, 2 AK-47, इंसास, कार्बाइन और 303 राइफल बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है, वह खूंखार नक्सली पापाराव का इलाका है। पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज है। पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता सदस्य है। अगर पापाराव मारा गया तो DKSZCM कैडर खत्म हो जाएगा।

अब सिलसिलेवार पढ़िए नक्सल एनकाउंटर की कहानी
दरअसल, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में नक्सली लीडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 17 जनवरी को फोर्स को रवाना किया गया था। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे।
इसी दौरान डीआरजी के जवानों का नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा, ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम और PM राधा मेट्टा मारे गए। 18 जनवरी को हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिग के दौरान दो और शव मिले, जिससे कुल संख्या छह हो गई। हालांकि, इस दो नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है।

