पुलिस को चकमा देने बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

Share Now

BY : PRANJAL YADAV

Advertisement

4 किलो गांजा, बुलेट बाइक सहित 3.50 लाख की संपत्ति जप्त

भिलाईनगर, 18 जनवरी 2026। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुपेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.030 किलोग्राम गांजा, वाहन और मोबाइल फोन सहित करीब 3.60 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Advertisement



पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026 को सुबह करीब 6:10 बजे सुपेला पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग की ओर से नीली रंग की बुलेट मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति पीठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सुपेला-भिलाई की ओर आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने नेहरू नगर जिम गार्डन के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए की बुलेट मोटरसाइकिल को रोका।

Advertisement



पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद एजाज (30 वर्ष), निवासी डिपरापारा, मुकुंद भवन के पास, थाना दुर्ग तथा फैजान कुरैशी (35 वर्ष), निवासी आदर्श नगर, पोटिया चौक के पास, जन्नत विला, थाना दुर्ग बताया। संदेह के आधार पर विधिवत तलाशी लेने पर एक कॉफी रंग के पीठू बैग से चार पैकेटों में सीलबंद 4.030 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक CG-07-CQ-1837 तथा दो विवो कंपनी के मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। जप्त की गई समस्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये बताया गया है। पूरी कार्रवाई का ई-साक्ष्य ऑडियो-वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड किया गया।

Advertisement



इस संबंध में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 20 (ख), 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ एक्ट, बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं भादवि के तहत विभिन्न प्रकरण दर्ज रहे हैं।

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *