अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कार से 147 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त….

Share Now

BY : PRANJAL YADAV

Advertisement

राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालबाग अंतर्गत तुमडीबोड चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से मध्यप्रदेश निर्मित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी तुमडीबोड पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

संयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर नेशनल हाईवे पर ग्राम कोहका के पास घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन आर्टिका कार क्रमांक CG 08 BC 5628 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां, कुल 147 बल्क लीटर शराब बरामद की गई।

Advertisement

इसके साथ ही तस्करी में उपयोग किया जा रहा एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब और अन्य सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹12,22,096 आंकी गई है। यह खेप अवैध रूप से जिले में खपाने की तैयारी में लाई जा रही थी। मौके से पुलिस ने हिमांशु निर्मलकर, निवासी कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने तस्करी से जुड़े कुछ अहम सुराग दिए हैं। इस मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है, जिसके लिए अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया है।

Advertisement

पुलिस का मानना है कि यह अवैध शराब तस्करी किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब की गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *