बस्तर में फिर बाघ की धमक, बाजावंड में मिले पंजे के ताजा निशान, वन विभाग अलर्ट…

Share Now

BY : Pranjal Yadav

बस्तर जिले में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी ने न केवल ग्रामीणों की, बल्कि वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बकावंड ब्लॉक के बाजावंड गांव में बाघ के पैरों के ताजा निशान मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बाघ ने गांव के पास एक कुत्ते का शिकार भी किया है, जिससे ग्रामीणों में डर और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के कोटवार द्वारा मुनादी कराई जा रही है, जिसमें ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की जा रही है. आशंका है कि बाघ आसपास ही सक्रिय है, और कभी भी मानव बस्ती के करीब आ सकता है.

Advertisement



वन विभाग ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. सीसीएफ आलोक तिवारी ने बताया कि बाघ का मूवमेंट इसी इलाके में दर्ज किया गया है. यह वही बाघ है, जिसका फुट प्रिंट पहली बार 3 जनवरी को तोकापाल ब्लॉक के खंडियापाल इलाके में मिला था. उस समय भी बाघ द्वारा कई जानवरों के शिकार की जानकारी सामने आई थी.

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *