भिलाई में जीएसटी का छापा: हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड में कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, 5 साल के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे..

Share Now

दुर्ग जिले के भिलाई स्थित हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड कंपनी में जीएसटी विभाग की टीम की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। देर रात तक कार्रवाई होती रही।

भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया कंपनी परिसर में विभाग के अधिकारी बीते पांच सालों से जुड़े स्टॉक, प्रोडक्शन और आयात-निर्यात से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं।

टैक्स चोरी की आशंका के चलते शुरू की गई इस कार्रवाई में कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड का बारीकी से मिलान किया जा रहा है।2 दिन चली कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, कंपनी में कुल तीन डायरेक्टर हैं, जिनमें संदीप अग्रवाल, संतोष अग्रवाल और भगवानदास अग्रवाल शामिल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यह कंपनी पूर्व साडा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के परिवार से जुड़ी हुई है।



हालांकि कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि वो कंपनी में नहीं आते हैं। जीएसटी विभाग की 7 से 8 अधिकारियों की टीम सोमवार शाम करीब 4 बजे कंपनी में जांच के लिए पहुंची थी। इसके बाद से लगातार दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और दूसरे दिन भी कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

बिल, रिटर्न और इनवाइस की जांच


विभागीय अधिकारी कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवाइस समेत अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं। खास तौर पर टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) और संभावित अनियमितताओं से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कंपनी का सालाना टर्नओवर 400 से 500 करोड़ रुपए के बीच है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *