CG पुलिस बोली- मारे गए 6 नक्सलियों में पापाराव नहीं इसकी तलाश जारी, तेलंगाना BJP का दावा-पापाराव एनकाउंटर में ढेर

Share Now

तेलंगाना BJP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि नक्सली पापा राव मुठभेड़ में मारा गया है। जबकि, छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से पापाराव के मारे जाने से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि बस्तर में बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए हैं।

इनमें DVCM दिलीप बेड़जा भी शामिल है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस ने पापाराव के मारे जाने का जिक्र नहीं किया है। अन्य नक्सलियों की शिनाख्त ACM और PM जैसे रैंक पर हुई है। लेकिन ये दावा जरूर किया जा रहा है कि पापा राव की तलाश में ही पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च किया था।

पापाराव के बारे में जानिए

पापाराव उर्फ मंगू (56) ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला है। वर्तमान में DKSZCM मेंबर है। साथ ही पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य है। अपने पास AK-47 राइफल रखता है। बस्तर के जल-जंगल जमीन से वाकिफ है इसलिए कई बार पुलिस की गोलियों से बचकर निकला है।

इसने सरेंडर कर दिया या फिर एनकाउंटर में मारा गया तो नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी खत्म हो जाएगी। देवा के सरेंडर करने के बाद अब पापाराव ही एक मात्र ऐसा नक्सली बचा है जो फाइटर है। बाकी बचे हुए अन्य टॉप कैडर्स के नक्सली उम्र दराज हो चुके हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *