Chhattisgarh Time News 21 jun


सुराना कॉलेज ग्राउंड, दुर्ग में आयोजित सिख समाज प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन उत्साह, खेल भावना और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अपने परिवार इंदर सहित कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव मलकीत सिंह, जोगा राव, शाहनवाज़ कुरैशी, अनिल चौधरी, राम हिंदरिया, इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, रमन राव, सोम सिंह, पंकज सहित परिवार इंदर के अन्य सदस्यों ने भी मैच का आनंद लेते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई।

खेल आयोजन के दौरान इंद्रजीत सिंह ने आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के युवाओं में एकता, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही युवाओं में अपने धर्म, समाज और संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने में ऐसे कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने सिख समाज प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

