उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को 1 करोड़ रुपए हर्जाना देने का आदेश, जानें पूरा मामला

Share Now

BY : Pranjal Yadav

Advertisement l

Chhattisgarh Time news : बिलासपुर के उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक करोड़ से अधिक का हर्जाना देने का महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. दरअसल, कोविड से हुई मौत के मामले में उपभोक्ता आयोग ने फैसला जारी किया है.

बिलासपुर के उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक करोड़ से अधिक का हर्जाना देने का महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. दरअसल, कोविड से हुई मौत के मामले में उपभोक्ता आयोग ने फैसला जारी किया है.

Advertisement

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को 1 करोड़ रुपए हर्जाना देने का आदेश

जिसके तहत फोरम ने 1 करोड़ रुपए की बीमा राशि 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ देने के निर्देश दिया है. फोरम ने मानसिक पीड़ा और केस के खर्च के तौर पर 2 लाख रुपए अलग से देने का भी आदेश जारी किया है. मामले पर आयोग के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंघल, सदस्य पूर्णिमा सिंह और आलोक कुमार पाण्डेय की पीठ में हुई सुनवाई में यह निर्णय लिया गया.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement


बता दें, कि बिलासपुर निवासी कौशल प्रसाद कौशिक ने पत्नी शैल कौशिक के नाम पर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से प्लैटिनम वेल्थ प्लान लिया था. बीमा करने से पहले कंपनी ने सभी जरूरी मेडिकल जांच करवाई थी.

सितंबर 2020 में शैल कौशिक कोविड-19 से ग्रसित पाई गईं और इलाज के दौरान 11 अक्टूबर 2020 को उनकी मृत्यु हो गई. जिसपर पति ने बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया, बीमा कंपनी ने दावा खारिज कर दिया, कहा कि उनकी पत्नी को पहले से ही गंभीर बीमारी थी. आयोग ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि बीमा से पहले मेडिकल जांच में महिला स्वस्थ थी,लिहाजा मुआवजे की मांग उचित है.

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *