रिश्तों की मर्यादा तार-तार: श्मशान से अस्थियां ले गईं पत्नी और बहन, बच्चे खाली कलश लेकर थाने पहुंचे….

Share Now

संपत्ति विवाद ने इंसानियत और रिश्तों की सीमाएं लांघ दीं। बिलासपुर में एक मृतक की अस्थियां श्मशान घाट से चोरी कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मृतक की पत्नी और बहन ने अस्थि विसर्जन रोकने के इरादे से यह कदम उठाया। घटना के बाद मृतक के छोटे-छोटे बच्चे खाली कलश लेकर थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई

Advertisement

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी किए जाने का मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि संपत्ति विवाद के चलते मृतक की पत्नी और बहन ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बाधा डालते हुए श्मशान घाट से अस्थियां समेटकर अपने साथ ले गईं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाएं अस्थियां ले जाती नजर आ रही हैं।


मामले के अनुसार भारतीय नगर निवासी ठेकेदार आलोक ठाकरे का 15 जनवरी को निधन हो गया था। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। आलोक के निधन के बाद उनके बेटे प्रथमेश ठाकुर ने मोहल्ले के लोगों और केयरटेकर मयंक वर्मा के सहयोग से भारतीय नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। उस समय परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।

Advertisement

अस्थि संचय से पहले पहुंचीं महिलाएं


17 जनवरी को जब परिजन और मोहल्लेवाले अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम जाने की तैयारी कर रहे थे, उससे पहले ही मृतक की पत्नी खुशबू ठाकुर और उसकी बहन ज्योति पाण्डेय वहां पहुंच गईं। आरोप है कि दोनों ने ठंडी पड़ चुकी चिता से अस्थियों को बटोरा और झोले में भरकर अपने साथ ले गईं।


जब प्रथमेश अपने साथियों के साथ मुक्तिधाम पहुंचे, तो अस्थियां गायब मिलीं। इसके बाद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दोनों महिलाएं अस्थियां ले जाती दिखाई दीं।

Advertisement

अस्थियां लौटाने से किया इनकार


मृतक के बच्चों ने बाद में गंगा में विसर्जन के लिए अपनी मां और बुआ से अस्थियां लौटाने की मांग की, लेकिन उन्होंने अस्थियां देने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर प्रथमेश और उसके छोटे भाई-बहन खाली कलश लेकर मोहल्लेवालों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

संपत्ति हड़पने का आरोप


प्रथमेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी मां तीन साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थीं और पिता ही अकेले उनका पालन-पोषण कर रहे थे। बुआ ने भी परिवार से अलग जीवन चुन लिया था। आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद दोनों महिलाएं संपत्ति हड़पने की नीयत से वापस आई हैं और अंतिम संस्कार की परंपराओं में बाधा डाल रही हैं।


पुलिस जांच में जुटी


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की कानूनी समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *