BY : Pranjal Yadav

ऑनलाइन नौकरी और ज्यादा मुनाफे के झूठे वादों के जरिए साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। दुर्ग जिले के भिलाई में सोशल मीडिया पर दिखे पार्ट-टाइम जॉब के विज्ञापन के झांसे में आकर एक महिला ने 7 लाख 76 हजार रुपए से अधिक की रकम गंवा दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग-भिलाई। भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के नाम पर एक महिला से 7 लाख 76 हजार 600 रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन दिखाया, फिर टेलीग्राम के जरिए संपर्क कर निवेश पर दोगुना लाभ का भरोसा दिलाया।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-1 भिलाई निवासी तरन्नूम राशिद (36) पति मोहम्मद शाहिद ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि 8 जनवरी 2026 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब से जुड़ा एक विज्ञापन दिखा, जिसमें कम समय में अधिक कमाई का दावा किया गया था। विज्ञापन पर दिए गए लिंक को स्वीकार करने के बाद एक अज्ञात वॉट्सऐप नंबर से संपर्क हुआ।

टेलीग्राम पर बातचीत, फिर शुरू हुआ लेन-देन
आरोपियों ने पीड़िता को टेलीग्राम पर अकाउंट बनाकर आगे बातचीत करने को कहा। इसके बाद बताए गए यू-पीआई आईडी पर 9 और 10 जनवरी 2026 को गूगल-पे के माध्यम से किश्तों में 1 लाख 80 हजार 600 रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। कुछ समय बाद यह कहकर भरोसा दिलाया गया कि रकम शेयर मार्केट में निवेश कर दी गई है और मुनाफा दोगुना हो चुका है।
पैसा निकालने के नाम पर और रकम ऐंठी
शिकायत के मुताबिक, जब पीड़िता ने अपनी रकम निकालने की बात कही, तो आरोपियों ने और निवेश करने की शर्त रखी। इसके बाद 12 जनवरी 2026 को एसबीआई सम्पूर्ण नगर शाखा के एक खाते में 2 लाख 46 हजार रुपए और 13 जनवरी 2026 को एसबीआई करलपूरा शाखा के खाते में 3 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए गए। इस तरह कुल रकम 7 लाख 76 हजार 600 रुपए हो गई

दोबारा रकम मांगी तो खुली ठगी की पोल
जब पीड़िता ने बार-बार पैसा वापस मांगा, तो @CFO_WITHDRAW_SERVICE नामक टेलीग्राम अकाउंट से उनसे दोबारा 6 लाख रुपए जमा करने की मांग की गई। इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने भिलाई भट्ठी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने अज्ञात वॉट्सऐप नंबर और टेलीग्राम अकाउंट धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बैंक खातों, डिजिटल ट्रांजैक्शन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले आकर्षक ऑनलाइन जॉब और निवेश ऑफर्स से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल किसी को भी पैसा न भेजें।
