BY : Pranjal Yadav

पां जिम्नास्टिक में 5 स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया शहर का गौरव
भिलाई। स्मृति नगर भिलाई निवासी एवं बलजीत सिंह (स्टडी सर्कल वाले) की सुपुत्री जपनीत कौर ने DAV नेशनल गेम्स की पां जिम्नास्टिक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक अपने नाम कर भिलाई शहर को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

जपनीत कौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जपनीत की यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे भिलाई और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव मलकीत सिंह, जोगा राव, रिज्जू सिंह, रमन राव, डॉ. हरजिंदर सिंह सहित परिवार के सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने जपनीत कौर की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जपनीत कौर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और भिलाई को खेलों के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगी।
