
राजधानी रायपुर के नरैय्या तालाब के पास पेड़ से लटकी एक युवती की लाश मिली है। शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
रहवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती की शिनाख्त में पुलिसकर्मी जुटे हुए है। युवती की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है।

महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच
पुलिस के मुताबिक, मृत युवती की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच की लग रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
युवती कौन है? घटनास्थल कैसे पहुंची? इस बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे अफसर
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला अकेले आई थी या किसी के साथ।
पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
