
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्र घर से चाचा के साथ दुर्ग जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अगले दिन उसकी लाश मिलने से परिवार सदमे में है। पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान तामेश्वर ठाकुर (16 वर्ष), निवासी सोनेसरार, धमधा के रूप में हुई है। उसका शव महाराजपुर चौक के पास संदिग्ध हालात में पड़ा मिला।




सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
