शराब-पार्टी के बाद गर्लफ्रेंड को मार डाला: भिलाई में लाश बोरी में भरकर नाली में फेंका, 2 पति को छोड़ तीसरे के साथ लिव-इन में थी

Share Now

By : vikas sinha (Raipur)

जानकारी के मुताबिक, भिलाई की रहने वाली आरती निर्मलकर उर्फ भारती (34) पिछले 4-5 महीने से प्रेमी तुलाराम बंजारे (33) के साथ कोसानगर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। 5 दिसंबर 2025 की शाम दोनों ने शराब पार्टी की। इसके बाद खाना खाया। दोनों खूब नशे में थे।

Advertisement


इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने गुस्से में आकर आरती को थप्पड़ मारा, गला दबाया और उसका सिर दीवार में जोर से टकरा दिया। इससे आरती जमीन पर गिर गई। फिर दोबारा उठी ही नहीं।

उसके बाद आरोपी तुलाराम ने आरती के शव को प्लास्टिक की बोरी में भर दिया।

लाश को ठिकाने भाई और ऑटो ड्राइवर दोस्त की ली मदद

आरती की हत्या करने के बाद तुलाराम ने इसकी जानकारी अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे (28) और दोस्त ऑटो ड्राइवर शक्ति भौयर (42) को दी। दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने में आरोपी की मदद की। आरती की लाश को पैक कर शक्ति की ऑटो में डाला और उसे ठिकाने लगाने के लिए शहर में घूमते रहे।



इसके बाद वे चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास पहुंचे। यहां लोगों की आवाजाही होने की वजह से कई घंटों तक वे ऑटो में ही बैठे रहे। लोगों के जाने का इंतजार करते रहे। जब पूरा सन्नाटा हो गया तो तड़के 3 बजे लाश को नाली में रखकर भाग गए।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में लिव-इन-पार्टनर ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ शराब पार्टी की। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्साए प्रेमी ने उसे थप्पड़ मारा, गला दबाया, फिर सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी ने गर्लफ्रेंड के कपड़े उतारे और चूल्हे में जला दिया। शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया। जिससे शव छोटा हो गया। उसके बाद प्लास्टिक की बोरी में शव को पैककर ऑटो में लेकर घूमते रहा। आधी रात को शव को नाली में फेंक दिया।

बताया जा रहा है कि, महिला की 2 बार पहले ही शादी हो चुकी थी, वो दोनों पति को छोड़ चुकी थी। तीसरे के साथ लिव-इन में रहती थी। पुलिस ने आरोपी तुलाराम बंजारे, मददगार भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुपेला थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई की रहने वाली आरती निर्मलकर उर्फ भारती (34) पिछले 4-5 महीने से प्रेमी तुलाराम बंजारे (33) के साथ कोसानगर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। 5 दिसंबर 2025 की शाम दोनों ने शराब पार्टी की। इसके बाद खाना खाया। दोनों खूब नशे में थे।

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने गुस्से में आकर आरती को थप्पड़ मारा, गला दबाया और उसका सिर दीवार में जोर से टकरा दिया। इससे आरती जमीन पर गिर गई। फिर दोबारा उठी ही नहीं।

उसके बाद आरोपी तुलाराम ने आरती के शव को प्लास्टिक की बोरी में भर दिया।

लाश को ठिकाने भाई और ऑटो ड्राइवर दोस्त की ली मदद

आरती की हत्या करने के बाद तुलाराम ने इसकी जानकारी अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे (28) और दोस्त ऑटो ड्राइवर शक्ति भौयर (42) को दी। दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने में आरोपी की मदद की। आरती की लाश को पैक कर शक्ति की ऑटो में डाला और उसे ठिकाने लगाने के लिए शहर में घूमते रहे।

इसके बाद वे चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास पहुंचे। यहां लोगों की आवाजाही होने की वजह से कई घंटों तक वे ऑटो में ही बैठे रहे। लोगों के जाने का इंतजार करते रहे। जब पूरा सन्नाटा हो गया तो तड़के 3 बजे लाश को नाली में रखकर भाग गए।

13 दिसंबर को बोरे में बंद मिली थी लाश

13 दिसंबर को बोरे में बंद महिला की लाश मिली। पुलिस ने महिला की पहचान करने के लिए उसके हाथ में बने टैटू और अन्य पहचान को मीडिया में जारी किया। आरोपी की परिचित महिला सुपेला निवासी अमरौतिन ने तुलाराम को बताया कि यह आरती की लाश है। तो आरोपी ने बताया कि आरती अपने पिता के पास नागपुर गई है।

17 दिसंबर को अमरौतिन ने सुपेला थाने पहुंचकर महिला के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने लिव इन पार्टनर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिससे आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।



2 पति को छोड़ लिव-इन में थी, टैटू हाथ में गुदवाया

पुलिस ने बताया कि महिला शराब-तंबाकू की आदि थी। इससे पहले भी वो दो पति को छोड़ चुकी थी। पहले पति का नाम सुरेश और दूसरे का नाम लखन है। दोनों ही पति का पत्नी ने अपने हाथ में टैटू गुदवाया है। अभी पिछले 4-5 महीने आरती अपने प्रेमी तुलाराम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

शराब पीने की लत से पार्टनर था परेशान

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। आरती शराब की आदि थी। नशे में आरती उर्फ भारती बेकाबू हो जाती थी। किसी से भी विवाद करने लगती थी। कहीं भी, किसी के भी घर सो जाती थी। आस-पास के लोग इसको लेकर शिकायत करते थे।

मना करने पर आरती उसी से झगड़ा करती थी। पार्टनर पैसा कमाकर लाता था, तो वो उसकी जेब से पैसा निकालकर शराब पीने चली जाती थी। जिससे वो काफी परेशान था। 5 दिसंबर को भी विवाद हुआ, जिसके बाद तुलाराम ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 18 दिसंबर को तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *