
BY : Pranjal yadav ( DURG)
दुर्ग जिले में ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना 15 दिसंबर की रात की है। शराब अहाते के संचालक और उसके साथियों ने मिलकर आरक्षक मोहम्मद कैफ (23 साल) को खूब मारा।

मामला सुपेला थाना के चौकी स्मृति नगर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है आरक्षक ने शराब भट्टी के पास बाथरूम किया था। जिसके विरोध में संचालक ने उन्हें पीटा और जेब में रखे ढाई हजार रुपए निकाल लिए। स्टील के पाइप और उसके लकड़ी की बल्लियों से उन्हें मारा गया।

बाथरूम करने का विरोध
पीड़ित आरक्षक मोहम्मद कैफ दुर्ग के हरिनगर कातुल बोर्ड की रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे वह हरिनगर स्थित अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान प्रथम बटालियन भिलाई गेट के सामने स्थित देशी-अंग्रेजी शराब भट्टी के पास उसे बाथरूम जाने के लिए रुकना पड़ा। उसी समय शराब भट्टी के अहाते का संचालक करण सिंह और उसके कुछ साथी वहां पहुंचे और मारपीट की।
अहाता संचालक व साथियों ने मिलकर मारा
पीड़ित ने मामले में बताया कि अहाता संचालक करण सिंह और उसके साथियों ने वहां बाथरूम करने का विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

