आज महापौर परिषद की बैठक में नव निर्मित स्लॉटर हाउस के संचालन एवं रख-रखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव लाया गया

Share Now

Advertisement

आज महापौर परिषद की बैठक में नव निर्मित स्लॉटर हाउस के संचालन एवं रख-रखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव लाया गया,जिसको राधिका नगर के पार्षद और MIC सदस्य आदित्य सिंह जन विरोधी निर्णय बताकर विरोध दर्ज करवाया जिस पर सभी MIC सदस्यों ने एवं महापौर ने भी अपना समर्थन देते हुए इसको शहर से बाहर ले जाने हेतु और अन्यत्र शिफ्ट करने की आदित्य सिंह की बात का पुरजोर समर्थन किया|

Advertisement

इस पर तत्काल नगर निगम आयुक्त ने एक तकनीकी टीम का गठन कर उसको अन्यत्र शिफ्ट करने में होने वाले व्यय का अनुमान और उचित स्थान चयन हेतु टीम का गठन करने हेतु आदेशित किया
इसके लिए पार्षद आदित्य सिंह सभी MIC सदस्यों, एवं अन्य सभी पार्षद साथियों एवं महापौर जी का आभार माना एवं  बिना विलम्ब किये जल्द कार्यवाही करने को हेतु अधिकारीयों से चर्चा किया..||


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *