BY : Pranjal Yadav (DURG)
दुर्ग जिले के उतई-पाटन फोरलेन मार्ग पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। CSVTU मुक्तिधाम से लेकर CISF क्षेत्र तक सड़क डिवाइडर में लगी लोहे की ग्रील अज्ञात चोरों द्वारा निरंतर चोरी की जा रही है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से थाना नेवई भिलाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार दुर्ग-उतई-पाटन फोरलेन मार्ग में CSVTU मोड़ से CISF कैंटीन मोड़ तक कुल 244 नग ग्रील चोरी हो चुकी हैं।


