
दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर युवती की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

राजधानी रायपुर में पिछले महीने मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि शातिर अपराधियों की खौफनाक साजिश और चोरी के बड़े गिरोह की कहानी निकली।

रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में मुख्य आरोपी हरीश पटेल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी न सिर्फ हत्या में शामिल था, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में कई चोरियों को भी अंजाम दे चुका है।

पुलिस जांच में सामने आया कि 20 नवंबर को आरोपी हरीश पटेल अपनी 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड को लेकर दुर्ग के एक होटल पहुंचा था। वहां उसने दो कमरे बुक किए थे। होटल में आरोपी और उसके एक साथी ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर दोनों ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की खौफनाक योजना बनाई। लाश को मोटरसाइकिल के बीच में बिठाकर दुर्ग से रायपुर तक करीब 40 किलोमीटर का सफर तय किया गया। इसके बाद अमलीडीह स्थित एक खाली प्लॉट में शव को फेंककर आरोपी फरार हो गए।मृतका केटरिंग कंपनी में काम करती थी| जिसे आरोपी बॉयफ्रेंड ने मिलने के लिए दुर्ग बुलाया था|
