
दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र के जुनवानी स्थित होटल क्राउड में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल में दबिश दी, जहां बाहर से आई दो युवतियां मौजूद मिलीं। इस मामले में होटल मैनेजर के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, होटल क्राउड में ग्राहकों को बुलाकर अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है। बताया गया था कि, इसमें शामिल महिलाएं दूसरे स्टेट से आने वाली है। स्मृति नगर पुलिस ने होटल में रेड की कार्रवाई की।




