
सम्मान प्रतिभाओं का समाज के प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन, हौसला अफजाई और प्रतिभावान बच्चों के साथ साथ प्रतिभा निर्माण में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उनके माता-पिता को बधाई शुभकामना प्रेषित करने के उद्देश्य लिए हमारे सामाजिक बंधुओं ने आज प्रतिभा सम्मान दौरा कार्यक्रम रखा गया

जिसमें शारदा पारा बैकुंठ धाम निवासी जुडो कराटे में 20 से अधिक बार की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर परचम लहराने वाली वर्तमान में कवर्धा में सेल्फ डिफेंस कोच का निर्वहन करने वाली होनहार दीपिका साहू पिता राजेश कुमार साहू जी ,बाल बेडमिंटन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

एवं काठमांडू नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी खेल जौहर दिखाने को लालायित सेक्टर 4 सड़क 5 निवासी कुणाल साहू पिता चाणक्य साहू जी, तेज चाल प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा 10 बार गोल्ड मेडल जितने व 28 वी आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2025 में भाग लेकर लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जितने वाले सेक्टर 3 पुलिस लाईन निवासी वन विभाग दुर्ग में पदस्थ 23 वर्षीय भूपेश कुमार साहू पिता परस राम साहू जी

को सामाजिक बंधुओं द्वारा उनके निवास पहुंच हौसला अफजाई उत्साह वर्धन के साथ बधाई शुभकामना प्रेषित कर प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होने की कामना की गई आज बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर पहुंचने वाले आदरणीय ढाल सिंह साहू जी, ललित साव जी कबीर साहू जी भोला साहू जी

सेवक प्रसाद साहू जी,नेम चंद साहू जी,थंगेश साहू जी, दिनेश मुन्ना हिरवानी जी, हर्ष देव साहू जी, डा शैलेन्द्र साहू जी भुनेश्वर साहू जी,परस साहू जी, गजेन्द्र साहू जी , चाणक्य साहू जी ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर सहभागिता सुनिश्चित की

