
केम्प 2 , पुरानी मछली मार्केट निवासी श्री अवधेश मांझी जी की सुपुत्री संध्या मांझी जी का ट्रेन दुर्घटना में दाहिना हाथ कट गया है उनके पति ठेका मजदूरी करते है रोजी पर इनके 2 बच्चे है बड़ी बेटी 9 साल की है

और बेटा 5 साल का है घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है संध्या मांझी जी का इलाज रायपुर मेकाहारा मैं चल रहा है , उन्होंने आज एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ से उनके कार्यालय में मिलकर उनसे सहायता की बात रखी।

आज उन्हें तत्काल 1 महीने का राशन और आगे इलाज में यथा संभव मदद की आश्वान दिया गया। – सर्व समाज कल्याण समिति
