
दुर्ग जिले में बाल काटने से मना करना सैलून संचालक को भारी पड़ गया। 4 जनवरी की सुबह एक नाबालिग बाल कटवाने क्लासिक कट्स सैलून पहुंचा था, जहां संचालक किसी दूसरे का बाल काट रहा था, उसने नाबालिग को अभी बाल नहीं काट सकता कहा। इसी बात से नाराज युवक ने सैलून संचालक के मर्डर की प्लानिंग कर डाली।

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। जब सैलून संचालक पूनाराम सेन दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी नाबालिग ने अपने साथियों संग मिलकर मुंह पर कपड़ा बांधकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में उसकी जान बच गई। वह अभी ICU में भर्ती है।


