


पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में नए साल पर एक 16 साल के लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात के 2 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि नाबालिग का उसकी बहन से अफेयर था।

कई बार उसे बहन से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं मान रहा था। पानी सिर से ऊपर चला गया था, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी। गला दबाकर मार डाला।

पुलिस ने घर के अंदर से लड़के की बॉडी बरामद की है। गले पर निशाना हैं। पुलिस को मौके से एक युवक का जैकेट भी मिला है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

