
थाना सुपेला जिला दुर्ग की कार्यवाही,
थाना सुपेला के न्यु कृष्णा नगर में हुए नकबजनी(चोरी) का आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे,
आरोपी के कब्जे से चुराई गई सोने का लॉकेट कीमती 50 हज़ार व घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त,
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया प्रार्थीया दलवीर कौर पति मुख्तार सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड न. 8 महोबिया क्लिनिक के पीछे न्यु कृष्णा नगर सुपेला ने थाना सुपेला में रिपोर्ट करायी कि दिनांक 23.11.2025 के सुबह करीबन 09ः30 बजे अपनी माँ सुमित्रा के साथ घरेलु सामान लेने घर के दरवाजे पर ताला लगाकर पास में खिड़की में चाबी रखकर बाजार चले गये थे वापस घर आकर देखे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं घरेलु सामान ईघर उधर बिखरा हुआ था एवं लोहे की अलमारी को तोड़कर कोई अज्ञात चोर घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी उसमें रखे नगदी 10,000/- रुपये व सोने का लाकेट कीमती 50,000/- रुपये कुल 60,000/- रुपये को अज्ञात चोर चोरी करलिया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रंमाक 1392/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही आरोपी बलवंत सिंह उर्फ बबलु को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया
आरोपी के कब्जे से सोने का लॉकेट व घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड को समक्ष गवाहो के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 16.12.2025 को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि अजयशंकर अविनाशी, प्र.आर. देवानंद साहू, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह की सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी – बलवंत सिंह उर्फ बबलु पिता मुख्तार सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन न्यू कृष्णा नगर सुपेला



