
दशहरा मैदान, शांति नगर, भिलाई में आयोजित जैन यूथ क्रिकेट कप में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा कहा कि समाज में एकता, संगठन और आपसी सद्भाव को मजबूत करने हेतु ऐसे खेल आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण—
श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री रमन सारथी, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री पंकज शर्मा एवं श्री सोम सिंह

