
दुर्ग : जिले से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जहां भिलाई के एक युवक पर उसी के भाई ने जानलेवा हमला कर दिया है बताया ऐसा जा रहा है कि कुछ विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर चाकू से जाकर हमला कर दिया

*शादी वाले घर में भाई ने भाई पर किया चाकू से हमला आखिर क्यों* 👇👇

बताया ऐसा जा रहा है कि पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत घर में शादी का माहौल था जिसको लेकर दोनों भाइयों में कुछ विवाद होता है

जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया चाकू उसके पेट में लगा है जिसके बाद उसे भिलाई के प्राथमिक उपचार केंद्र लाल बहादुर शासकीय अस्पताल लाया गया, फिलहाल इसमें अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मामले की क्या कुछ जानकारी कब मिली थी मामला कैसे हुआ है कब हुआ है स्पष्ट अभी कुछ नहीं हो पाया है प्रथम दृष्टिया चीजे सामने यही आ रही है कि एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है







