
दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापदर में बीती रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की खोटला मार उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि बड़े कारली के कमलापदर निवासी मंगलू कुंजाम का बीती रात अपने छोटे भाई पिंगडू उर्फ रवि कुंजाम से किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरु हो गई, जिसके बाद पिता ने दोनों को अलग कर दिया, लेकिन छोटे भाई को बड़े भाई की बात का इतना बुरा लगा कि रात को अपने कमरे में सो रहे बड़े भाई के छाती में धान कूटने वाले खोटला से हमला कर दिया।

इस घटना में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।



