
Delhi Violence: पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास पुलिस पर हमले के मामले में 30 लोगों की पहचान कर ली गई है। यह घटना फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुई, जब सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर शांति भंग करने की कोशिश की। इस मामले में बुधवार, 7 जनवरी को पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 10 से अधिक संदिग्ध हिरासत में थे। अब पुलिसकर्मियों द्वारा पहने गए बॉडी कैमरों की मदद से 30 और आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस इन सभी को हिरासत में लेने के लिए रेड ऑपरेशन करेगी।

सपा सांसद को समन भेजेगी दिल्ली पुलिस
रामपुर के समाजवादी पार्टी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को भी उपद्रव की भीड़ में देखा गया था। सांसद पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है। अब दिल्ली पुलिस उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन भेजेगी। पुलिस को मिले वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि मोहिबुल्लाह नदवी घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के अनुरोध के बावजूद वह इलाके में ही बने रहे।


