
राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से प्रशासनिक और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आग मुख्य रूप से कार्यालय के डॉक्यूमेंट स्टोर रूम में भड़की, जिससे वहां रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और फाइलें पूरी तरह नष्ट हो गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की घटना से आसपास के क्षेत्र में भी तनावपूर्ण स्थिति बन गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्टोर रूम में रखे गए महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और फाइलें अब पुनः प्राप्त करना मुश्किल होगा।


पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने तुरंत नजदीकी बिजली सप्लाई काटने के आदेश दिए, ताकि आग और फैलने से रोकी जा सके। प्रशासन ने बताया कि इस हादसे का शिक्षा विभाग के कामकाज पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अब उपलब्ध नहीं हैं